आधार कार्ड रखना आज सभी के लिए बहुत जरूरी हो गया है आज के आधुनिक युग में हर व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करना काफी अहम हो गया है।सभी सरकारी और निजी कार्यों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की पहचान पत्र के रूप में आवश्यकता होती है। कई लोग अपने साथ आधार कार्ड लेकर चलते हैं, ताकि वह जरूरत के समय काम आ सके।
लेकिन अगर आपका आधार कार्ड कही खो जाए,तो आप क्या करेंगे आधार कार्ड ना होने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मगर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप खुद कुछ मिनटों में आधार कार्ड की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकते हैं।इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड डाऊनलोड करने की पूरी जानकारी देंगे।
आपको बता दें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों को डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा देता है।
डाउनलोड किया गया डिजिटल आधार कार्ड पूरी तरह वैध होता है। इसका इस्तेमाल सभी सरकारी या निजी कार्यों में पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है।
हम आपको बताएंगें कि आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किया गया e-aadhar डाक से प्राप्त aadhar card की तरह ही वैध है। आप
डाउनलोड किये गए डिजिटल आधार कार्ड(e-aadhar) का इस्तेमाल सभी सरकारी,गैर सरकारी,बैंक,होटल या पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं।
डिजिटल आधार कार्ड डाऊनलोड कैसे करेंगे पढ़ें पूरी जानकारी
सबसे पहले आप ये जान लें की e-aadhar PDF format में डाउनलोड होगा e-aadhar पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है,बिना सही पासवर्ड के यह नही खुलेगा
👉सर्व प्रथम आप (Uidai) के official site आधार पोर्टल https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
2.दूसरे स्टेप में आप Get Aadhaar सेक्शन में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आधार नंबर,एनरोलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी में से कोई एक विकल्प चुनें और आपने जो विकल्प चुना है उसका नंबर डालें।
4. इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा कैप्चा(Captcha)कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
5. Send OTP पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।
6. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को Enter OTP वाले बॉक्स में दर्ज करें और साथ ही एक क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब देना होगा।
7. सभी सवालों के जवाब वाले बॉक्स में टिक करें अब आपको Verify And Download विकल्प पर क्लिक करना होगा।
8. अब लास्ट में Verify And Download पर क्लिक करते ही आपका डिजिटल आधार कार्ड आपके मोबाइल /कंप्यूटर में डॉउनलोड हो जाएगा।इसके बाद आप e-aadhr को प्रिंट भी कर सकते है या अपने मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं।
बता दें e-aadhar पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है। इसलिए आधार कार्ड को खोलने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होती है। यह पासवर्ड आधार कार्डधारक के नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि का वर्ष होता है।जैसे आपका नाम SUNIL जन्म का वर्ष 1990 है तो आपका पासवर्ड SUNI1990 होगा ।आधार कार्ड के पासवर्ड के बारे में आपको Verify And Download ऑप्शन के ठीक नीचे जानकारी मिल जाएगी।
हम उम्मीद करते हैं इस जानकारी से आपको e-aadhar डाउनलोड करने में आसानी होगी
अगर इसके बारे में आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमसे पूछ सकते है।
Post a Comment